जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया
जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया
महिमा तुम्हारी है निराली जगदम्बे मैया
जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया
तेरी दया से जीते है मैया, तेरे भरोसे चलती है नैया
घर घर में तुझसे है दीवाली, जगदम्बे मैया
जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया
दुखियों के घर में मैया, सुख तू बरसा दे
आंधिया के घर मे मैया, दीप जला दे
सबकी मिटा दे रात काली, जगदम्बे मैया
जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया
चरणों में बैठे मैया, आस लगाए
विनती हमारी मैया, खाली ना जाये
ले लो ये आरती की थाली, जगदम्बे मैया
जग की रखवाली करने वाली जगदम्बे मैया आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं