संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है भजन
संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है भजन
संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
त्रिभुवन में बड़ा सबसे,
महादेव कहलाता है,
भव में डूबती नैया को,
तू ही पार लगाता है,
मालिक है जमाने का,
कश्ती का किनारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
चौखट से तेरी कोई,
खाली नहीं जाता है,
भरता है सदा झोली,
दाताओं का दाता है,
औरों के लिए अमृत,
खुद विष पचाया है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
कलिकाल में मुश्किल है,
तेरा ध्यान धरूं कैसे,
दुश्वार हुआ जीना,
व्रत नियम करूं कैसे,
भक्ति ना कोई तप है,
एक नाम तुम्हारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
तेरे दर का भिखारी हूं,
तेरे द्वार पे आया हूं,
झोली को मेरी भर दो,
अरमान ये लाया हूं,
चेतन हो तुम ही जग में,
जग तुमसे ही सारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
त्रिभुवन में बड़ा सबसे,
महादेव कहलाता है,
भव में डूबती नैया को,
तू ही पार लगाता है,
मालिक है जमाने का,
कश्ती का किनारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
चौखट से तेरी कोई,
खाली नहीं जाता है,
भरता है सदा झोली,
दाताओं का दाता है,
औरों के लिए अमृत,
खुद विष पचाया है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
कलिकाल में मुश्किल है,
तेरा ध्यान धरूं कैसे,
दुश्वार हुआ जीना,
व्रत नियम करूं कैसे,
भक्ति ना कोई तप है,
एक नाम तुम्हारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
तेरे दर का भिखारी हूं,
तेरे द्वार पे आया हूं,
झोली को मेरी भर दो,
अरमान ये लाया हूं,
चेतन हो तुम ही जग में,
जग तुमसे ही सारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरू वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है।।
यह भजन सुनने से भगवान शिव जी का आप पर आशीर्वाद बना रहता है व धन, सुख, शान्ति प्राप्त होती है |
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
