मांगो तो मिल जायेगा ढूंढो तो तुम

मांगो तो मिल जायेगा ढूंढो तो तुम पाओगे

 
मांगो तो मिल जायेगा ढूंढो तो तुम पाओगे लिरिक्स Mango To Mil Jayega Lyrics

मांगो तो मिल जायेगा,
ढूंढो तो तुम पाओगे
खटखटाओ द्वार खोलेगा यीशु
प्यार वो करता तुम्हे

चिड़ियों को देखो तुम,
बोते न काटते,
स्वर्गीय पिता पालनहार
भूखा ना रखता वो,
हरदिन खिलाता
तुम हो बहुत मूल्यवान
मांगो तो मिल जायेगा

फूलों को देखो तुम,
बुनते ना कातते,
सुन्दर हैं वो कितने
वस्त्र की चिन्ता हो, या निर्धनता,
सब कुछ पिता पर छोड़ो
मांगो तो मिल जायेगा

कल की न चिन्ता हो,
उस पर भरोसा हो
रोटी कपड़ा ना मकान
राज्य धरम उसका,
जीवन हो यीशु जैसा,
होवें ना हम परेशान
मांगो तो मिल जायेगा

MANGO TO DIYA JAYEGA - HINDI CHRISTIAN SONG

You may also like...
Next Post Previous Post