मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स

 
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान,
दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

मेरे विधन विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

 

Mere ladle ganesh pyare pyare 2 million viewers / Ganesh Chaturthi Bhajan

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें