ये तुम्हारी है कृपा माँ तेरा दर्शन हो रहा भजन

ये तुम्हारी है कृपा माँ तेरा दर्शन हो रहा भजन

(मुखड़ा)
ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

(अंतरा)
माँ तेरे नवरात्रे आए,
सारे जग में धूम है,
हो रहा घर-घर में कीर्तन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

सज गए मंदिर तुम्हारे,
भीड़ दर पे हो गई,
हो रहा है पूजा-अर्चन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

हर ज़ुबान पे नाम तेरा,
हर तरफ जलवा तेरा,
नौ-नौ रूपों का है वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

तू ही माता, तू विधाता,
सृष्टि तेरे हाथ में,
दुनिया है तुमसे ही रोशन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

देवता भी कर रहे हैं,
फूलों की वर्षा घनी,
कर रहे त्रिदेव वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

देना हमको सेवादारी,
‘चोखानी’ की अर्ज है,
सेवा में अर्पित है तन-मन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।
 

माँ काली भजन |रोंगटे खड़े कर देने वाला माँ काली भजन | Mata Kali Ke Bhajan | Maa Kali Bhajan 2025

Song: Jis Ghar Me Maiya Ka Kirtan Hota & Ye Tumhari Hai Kirpa Maa
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Pramod Chokhani
Music: Binny Narang

Next Post Previous Post