
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
सामने आओगे या
आज भी पर्दा होगा
रोज़ अगर ऐसा ही अगर
होगा तो कैसा होगा
मौत आती है तो आ जाए
कोई गम ही नहीं
वो भी तो आएगा
तो मेरा मसीहा होगा Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Ritu Panchal Bhajan Lyrics in Hindi
मैंने मोहन को बुलाया है
वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर
आज तमाशा होगा
हम गुहगारो ने सोचा
ही नहीं था प्यारे
जिक्र मोहन की गली
में भी हमारा होगा
सामने आओगे या
आज भी पर्दा होगा
रोज़ अगर ऐसा ही
होगा तो कैसा होगा