शरण में आये हैं हम तुम्हारी लिरिक्स Sharan Me Aaye Hain Hum Tumhari Lyrics
शरण में आये हैं हम तुम्हारी
दया करो हे दयालु भगवन
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी
दया करो हे दयालु भगवान्
न हम में बल है न हम में शक्ति
न हम में साधन न हम में भक्ति
तुम्हरे दर के है हम भिखारी
दया करो हे दयालु भगवान्
जो तुम हो स्वामी तो हम हैं सेवक
जो तुम पालक हो तो हम हैं बालक
जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी
दया करो हे दयालु भगवान्
हुये है जो हम तो है तुम्हारे
भले है जो हम तो है तुम्हारे
तुम्हरे हो कर भी है दुखारी
दया करो हे दयालु भगवान्
प्रदान करदो महान शक्ति
भरो हमारे में ग्यान भक्ति
कभी कहाओ किरपा बिहारी
दया करो हे दयालु भगवान
दया करो हे दयालु भगवन
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी
दया करो हे दयालु भगवान्
न हम में बल है न हम में शक्ति
न हम में साधन न हम में भक्ति
तुम्हरे दर के है हम भिखारी
दया करो हे दयालु भगवान्
जो तुम हो स्वामी तो हम हैं सेवक
जो तुम पालक हो तो हम हैं बालक
जो तुम हो ठाकुर तो हम पुजारी
दया करो हे दयालु भगवान्
हुये है जो हम तो है तुम्हारे
भले है जो हम तो है तुम्हारे
तुम्हरे हो कर भी है दुखारी
दया करो हे दयालु भगवान्
प्रदान करदो महान शक्ति
भरो हमारे में ग्यान भक्ति
कभी कहाओ किरपा बिहारी
दया करो हे दयालु भगवान
Sharan Me Aaye Hain Hum Tumhari - Bhajan By Sudhanshu Ji Maharaj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रे मन हरि सुमिरन करि लीजे लिरिक्स Re Man Hari Sumirn Kar Lije Lyrics
- सत्संग है मानसरोवर सुखों की खान बन्दे लिरिक्स Satsang Hai Mansarovar Lyrics
- जितने प्रेमी तेरे मैं सबको शीश झुकाऊं लिरिक्स Jitane Premi Tere Lyrics
- कागा सब तन खाइयो के चुन चुन खाइयो माँस लिरिक्स Kaga Sab Tan Khaiyo Lyrics
- कर्तव्य मार्ग पर डट जाना श्री गीता हमें बताती है लिरिक्स Kartavya Marg Par Dat Jana Lyrics
- क्यों करते चिंता इतनी चिंता ख़त्म ना होगी कभी लिरिक्स Kyo Karte Chinta Itani Lyrics