बिगड़ी मेरी बना दे बिगड़ी मेरी बना हनुमान भजन
बिगड़ी मेरी बना दे बिगड़ी मेरी बना हनुमान भजन
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी मेरी बना हनुमान,
मैं शरण में तेरी आ गया,
तेरी सुन के महिमा अपार,
मैं शरण में तेरी आ गया,
सुन के महिमा तेरी,
बिगड़ी मेरी बना।
लाया हूँ मैं दिल में अपने,
लगा के लगन तेरे दर्शन की,
आँखों में आँसू हैं,
भेंट मेरे पास यही है,
तू कर ले स्वीकार ओ अंजनी के लाल,
मेरे नैनों की बुझा दे प्यास,
मैं शरण में तेरी आ गया।
तू जिसको बुलाए रे,
दर पे वही आए रे,
बाबा जिसे दर पे बुलाए,
आए नंगे पाँव वो दौड़ता,
दुष्टों को मार भगाते हो,
भक्तों को पार लगाते हो,
ऐसा है दीन दयाल ये पवन का लाल,
बाबा सुन लो खेदड़ की पुकार,
मैं शरण में तेरी आ गया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी मेरी बना हनुमान,
मैं शरण में तेरी आ गया,
तेरी सुन के महिमा अपार,
मैं शरण में तेरी आ गया,
सुन के महिमा तेरी,
बिगड़ी मेरी बना।
बिगड़ी मेरी बना हनुमान,
मैं शरण में तेरी आ गया,
तेरी सुन के महिमा अपार,
मैं शरण में तेरी आ गया,
सुन के महिमा तेरी,
बिगड़ी मेरी बना।
लाया हूँ मैं दिल में अपने,
लगा के लगन तेरे दर्शन की,
आँखों में आँसू हैं,
भेंट मेरे पास यही है,
तू कर ले स्वीकार ओ अंजनी के लाल,
मेरे नैनों की बुझा दे प्यास,
मैं शरण में तेरी आ गया।
तू जिसको बुलाए रे,
दर पे वही आए रे,
बाबा जिसे दर पे बुलाए,
आए नंगे पाँव वो दौड़ता,
दुष्टों को मार भगाते हो,
भक्तों को पार लगाते हो,
ऐसा है दीन दयाल ये पवन का लाल,
बाबा सुन लो खेदड़ की पुकार,
मैं शरण में तेरी आ गया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी मेरी बना हनुमान,
मैं शरण में तेरी आ गया,
तेरी सुन के महिमा अपार,
मैं शरण में तेरी आ गया,
सुन के महिमा तेरी,
बिगड़ी मेरी बना।
Bigadi Meri Bana De Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
