वह सताया गया तो भी सहता रहा
वह सताया गया
तो भी सहता रहा
हमारे पापों का बोझ ,
येशु तुझ पर लड़ा गया
वध हुआ मेमना धन्यवाद ,
येशु तुझे आदर महिमा ,
येशु राजा तेरा राज युग युग रहे
क्रूस पर लटका दिया ,
श्रापित तुझको माना गया ,
हमारे अधर्मो के कारण ,
येशु तू कुचला गया
वध हुआ मेमना धन्यवाद ,
येशु तुझे आदर महिमा ,
येशु राजा तेरा राज युग युग रहे
सूली पर चढ़कर भी ,
फिर से तू जीवित हुआ ,
हरा दिया शैतान को ,
छुडाने हर इंसान को
वध हुआ मेमना धन्यवाद ,
येशु तुझे आदर महिमा ,
येशु राजा तेरा राज युग युग रहे आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं