महिमा हो तेरी महिमा सांग लिरिक्स
महिमा हो तेरी महिमा सांग
महिमा हो तेरी महिमा
स्तुति तेरी आराधना
कितना अच्छा है तू
कितना धन्य है तू
मेरा राजा है तू
मेरा प्रभु है तू
हाथ उसका छोटा नहीं है
जो तेरी सहायता न कर सके
कान उसके बहरे नहीं है
जो तेरी सुन न सके
हे मेरे परमेश्वर क्या हूँ मैं
और मेरा घराना भी क्या है
तूने पहुंचाया यहाँ तक
ये तेरी ही मुझ पर दया है
स्तुति तेरी आराधना
कितना अच्छा है तू
कितना धन्य है तू
मेरा राजा है तू
मेरा प्रभु है तू
हाथ उसका छोटा नहीं है
जो तेरी सहायता न कर सके
कान उसके बहरे नहीं है
जो तेरी सुन न सके
हे मेरे परमेश्वर क्या हूँ मैं
और मेरा घराना भी क्या है
तूने पहुंचाया यहाँ तक
ये तेरी ही मुझ पर दया है
Mahima Ho Teri महिमा हो तेरी || Alexander Thomas
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
