महिमा हो तेरी महिमा सांग लिरिक्स

महिमा हो तेरी महिमा सांग


Latest Bhajan Lyrics

महिमा हो तेरी महिमा
स्तुति तेरी आराधना
कितना अच्छा है तू
कितना धन्य है तू
मेरा राजा है तू
मेरा प्रभु है तू

हाथ उसका छोटा नहीं है
जो तेरी सहायता न कर सके
कान उसके बहरे नहीं है
जो तेरी सुन न सके

हे मेरे परमेश्वर क्या हूँ मैं
और मेरा घराना भी क्या है
तूने पहुंचाया यहाँ तक
ये तेरी ही मुझ पर दया है

Mahima Ho Teri महिमा हो तेरी || Alexander Thomas


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post