छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छम छम नाचे देखो
माँ अंजलि का लाला
पैर में पायल कान में कुंडल
गल फूलों, की माला
सब भक्ता ने यो तो
मालामाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
राम नाम की धुन में नाचे
बाँध के लाल लंगोटा
सीने में तेरे राम बसे
हाथ में ले रिया सोटा
राम नाम की लीला का
बखान कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छप्पन भोग धरे तेरे आगे
आके भोग लगाया
म्हारे जागरण में बाबा ने
बाल रूप दिखलाया
सोनू कौशिक की बाता
का हल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छम छम नाचे देखो
माँ अंजलि का लाला
पैर में पायल कान में कुंडल
गल फूलों, की माला
सब भक्ता ने यो तो
मालामाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
राम नाम की धुन में नाचे
बाँध के लाल लंगोटा
सीने में तेरे राम बसे
हाथ में ले रिया सोटा
राम नाम की लीला का
बखान कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छप्पन भोग धरे तेरे आगे
आके भोग लगाया
म्हारे जागरण में बाबा ने
बाल रूप दिखलाया
सोनू कौशिक की बाता
का हल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी
कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न
निहाल कर गया
शनिवार स्पेशल : छोटा सा बाला जी कमाल कर गया | Sonu Kaushik | Hanuman JI Bhajan | Rathore Cassettes
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |