जय गणेश जय गणेश देवा भक्तो की रक्षा करेगा यहाँ पर बस देवा तुमने है ठानी जन्मे यहाँ पर मिटी यहाँ की भक्तो की इज्जत बढ़ानी धरती भी तू आकाश भी तू तेरी शक्ति है पहचानी
बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा बाबा देवा हम सब की है शान
मुसक सवारी है तू सब पे भारी है हम सब है तेरे सहारे, साया हो शक्ति हो माया हो
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
भगति हो शिव पारवती के दुलारे चरणों में तेरे आये गे सब शीश को अपने झुकाये गे सब पल भर में तेरे ही द्वारे बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन बाबा देवा तू गुणों की खा बाबा देवा हम सब की है जान भक्तो का भक्त है
शक्ति से शख्त है, सृष्टि पे छाया है तू अपना ही सपना हो तेरा ही जपना हो सब से प्यारा है तू कार्य कोई भी आरम्भ करे कोई भी संकट से हम न डरे शक्ति का वाहक है तू बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा हम सब की है शान
देवा श्री गणेशा Deva Shree Ganesha I JASVEER SINGH I New Ganesh Bhajan I Full Audio Song