देवा श्री गणेशा
जय गणेश जय गणेश देवा
भक्तो की रक्षा करेगा
यहाँ पर बस देवा तुमने है ठानी
जन्मे यहाँ पर मिटी यहाँ की
भक्तो की इज्जत बढ़ानी
धरती भी तू आकाश
भी तू तेरी शक्ति है पहचानी
बाबा देवा दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा
बाबा देवा हम सब की है शान
मुसक सवारी
है तू सब पे भारी है
हम सब है तेरे सहारे,
साया हो
शक्ति हो
माया हो
भगति हो
शिव पारवती के दुलारे
चरणों में तेरे आये गे सब
शीश को अपने झुकाये गे सब
पल भर में तेरे ही द्वारे
बाबा देवा
दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खा
बाबा देवा हम सब की है जान
भक्तो का भक्त है
शक्ति से शख्त है,
सृष्टि पे छाया है तू
अपना ही सपना हो
तेरा ही जपना हो
सब से प्यारा है तू
कार्य कोई भी आरम्भ करे
कोई भी संकट से हम न डरे
शक्ति का वाहक है तू
बाबा देवा दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खान
बाबा देवा हम सब की है शान
भक्तो की रक्षा करेगा
यहाँ पर बस देवा तुमने है ठानी
जन्मे यहाँ पर मिटी यहाँ की
भक्तो की इज्जत बढ़ानी
धरती भी तू आकाश
भी तू तेरी शक्ति है पहचानी
बाबा देवा दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा
बाबा देवा हम सब की है शान
मुसक सवारी
है तू सब पे भारी है
हम सब है तेरे सहारे,
साया हो
शक्ति हो
माया हो
भगति हो
शिव पारवती के दुलारे
चरणों में तेरे आये गे सब
शीश को अपने झुकाये गे सब
पल भर में तेरे ही द्वारे
बाबा देवा
दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खा
बाबा देवा हम सब की है जान
भक्तो का भक्त है
शक्ति से शख्त है,
सृष्टि पे छाया है तू
अपना ही सपना हो
तेरा ही जपना हो
सब से प्यारा है तू
कार्य कोई भी आरम्भ करे
कोई भी संकट से हम न डरे
शक्ति का वाहक है तू
बाबा देवा दुनिया की शान
बाबा देवा देवो की आन
बाबा देवा तू गुणों की खान
बाबा देवा हम सब की है शान
देवा श्री गणेशा Deva Shree Ganesha I JASVEER SINGH I New Ganesh Bhajan I Full Audio Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
