एक विनती करू मेरे सांवरे तू मेरा
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
हाथ जोड़ अरज करू
बस इतना चाहू में
सुबह शाम मेरे सांवरे
तेरा दर्शन पाऊ में
इस अंधियारे जीवन में
मेरे भी सवेरा हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
तेरे बिना मेरे सांवरे
कोई और ना भाता है
जहाँ जहाँ भी देखू
मुझे नजर तू आता है
जो आये तेरे खाटू में
मन उसका मोह जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
जीवन की हार जीत से
में मुक्ति पाऊंगा
दुनिया में मेरे सांवरे
तेरा कहलाऊंगा
तेरे भक्तो का पासी का
भी नाम हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
हाथ जोड़ अरज करू
बस इतना चाहू में
सुबह शाम मेरे सांवरे
तेरा दर्शन पाऊ में
इस अंधियारे जीवन में
मेरे भी सवेरा हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
तेरे बिना मेरे सांवरे
कोई और ना भाता है
जहाँ जहाँ भी देखू
मुझे नजर तू आता है
जो आये तेरे खाटू में
मन उसका मोह जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
जीवन की हार जीत से
में मुक्ति पाऊंगा
दुनिया में मेरे सांवरे
तेरा कहलाऊंगा
तेरे भक्तो का पासी का
भी नाम हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
विनती करू सांवरे | Passi Kesari | Shree Krishna Bhajan | Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
