एक विनती करू मेरे सांवरे तू मेरा

एक विनती करू मेरे सांवरे तू मेरा हो जाय

 
एक विनती करू मेरे सांवरे तू मेरा Ek Vinati Kru Mere Sanware Lyrics

एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों  का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
हाथ जोड़ अरज करू
बस इतना चाहू में
सुबह शाम मेरे  सांवरे
तेरा दर्शन पाऊ में
इस अंधियारे जीवन में
मेरे भी सवेरा हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए

तेरे बिना मेरे सांवरे
कोई और ना भाता है
जहाँ जहाँ भी देखू
मुझे नजर तू आता है
जो आये तेरे खाटू में
मन उसका मोह जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों  का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए

जीवन की हार जीत से
में मुक्ति पाऊंगा
दुनिया में मेरे सांवरे
तेरा कहलाऊंगा
तेरे भक्तो का पासी का
भी नाम हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों  का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए
एक विनती करू मेरे सांवरे
तू मेरा हो जाए
साँसों  का मेरा एक एक पल
तेरा हो जाए


विनती करू सांवरे | Passi Kesari | Shree Krishna Bhajan | Sonotek 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post