जियो रे डोकरा निर्वाणी रे बाबा निर्वाणी

जियो रे डोकरा निर्वाणी रे बाबा निर्वाणी


भस्मी रमावत अंग शिवजी,
थारी जटा में बह रही है गंग,
संग भूतन का टोला,
पार्वती के पिए नित्य भांग का घोला।

बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
जियो रे डोकरा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।

हिला चाहिए थारे, हिला मंगवाए,
हिला मंगवाए मकरानी,
बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।

चीलम पियो थारे, गांजा मंगवाए,
गांजा मंगवाए इंदौरी,
बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।

भांग पियो थारे, भांग मंगवाए,
भांग मंगवाए लटियाली,
बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।

शिव शरणे पार्वती बोलो,
बाबा री गुण मैं जानी,
बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।

बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
जियो रे डोकरा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी रे,
पहाड़ों में माया थी मोड़ी,
हां रे, बाबा निर्वाणी रे, बाबा निर्वाणी।


Hare Baba Nirvani | Prakash Mali New Bhajan 2014 | Shivji Latest Bhajan | Non Stop Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post