फिर बप्पा आया है
तू शिव नंदन लम्बोदर तू
सब तेरी ही माया है
गणाधीश जय अधिनायक
तू सबका रखवाला है
बाप्पा तुझको अर्पण
सब हो जो हमसे बन पाया है
सफल हुआ वो इस जीवन में
जिसने तुझको पाया है
दर्शन पाकर धन्य हुआ
फिर बाप्पा आया है
मोरिया रे मोरिआ
मंगल मूर्ति मोरिया
हाथ में मोदक निचे मूषक
रिद्धि सिद्धि संग लाया है
लहार ख़ुशी की चारो तरफ है
हर चेहरा मुस्काया है
जगत पूज्य तू
तू ही रचियता
सबमे तेरा ही साया है
श्रष्टि को वो जीत गया जो
तेरी शरण में आया है
धुल तेरे चरणों की लेकर
माथे तिलक लगाया है
सच्चाई की राह चले
गुण तुझसे ही पाया है
प्रथमेश्वर तू सबका स्वामी
तू ही तो जगत का डाटा है
वक्रतुण्ड है विघ्नेश्वर
तू बिगड़ी बनाने आया है
मोरिया रे मोरिआ
मंगल मूर्ति मोरिया
तू शिव नंदन लम्बोदर तू
सब तेरी ही माया है
गणाधीश जय अधिनायक
तू सबका रखवाला है
बाप्पा तुझको अर्पण
सब हो जो हमसे बन पाया है
सफल हुआ वो इस जीवन में
जिसने तुझको पाया है
दर्शन पाकर धन्य हुआ
फिर बाप्पा आया है
मोरिया रे मोरिआ
मंगल मूर्ति मोरिया
हाथ में मोदक निचे मूषक
रिद्धि सिद्धि संग लाया है
लहार ख़ुशी की चारो तरफ है
हर चेहरा मुस्काया है
जगत पूज्य तू
तू ही रचियता
सबमे तेरा ही साया है
श्रष्टि को वो जीत गया जो
तेरी शरण में आया है
धुल तेरे चरणों की लेकर
माथे तिलक लगाया है
सच्चाई की राह चले
गुण तुझसे ही पाया है
प्रथमेश्वर तू सबका स्वामी
तू ही तो जगत का डाटा है
वक्रतुण्ड है विघ्नेश्वर
तू बिगड़ी बनाने आया है
मोरिया रे मोरिआ
मंगल मूर्ति मोरिया
फिर बप्पा आया है Phir Bappa Aaya Hai I NIKHIL RAMESH BAAKRE, ANUSHA SHARMA I New Ganesh Bhajan I HD
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरे गणपति देवा-गणेश भजन Mere Ganpati Deva-Ganesh Bhajan
- रमक झमक कर आवो गजानंद Ramak Jhamak Kar Aavo Gajanand
- मोरया रे बाप्पा मोरया रे Moriya Re Bappa Morya Re-Suresh Wadkar
- मेरी भक्ति में रंग भर जाओ आओजी गजानन Meri Bhakti Me Rang Bhar Jaao
- हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे उपकार Hey Ganpati Shiv Nandan Jara
- ॐ गं गणपतये नमो नमः गणेश मंत्र Om Gan Ganpatey Namo Namah Ganesh Mantra Ganesh Chaturthi
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |