सिर पर सोहे चुनड़ी, कानों में कुंडल भारी है, हाथां मेहंदी लाल थारी, सिंह की सवारी है, खाली हाथ बोल कईया, जाऊँ तेरे डेरे से, आँखड़ली चुराके मैया, जासी कठे मेरे से।।
(पुनरावृति) सुन मेरी मात, मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराके मैया, जासी कठे मेरे से।।
लाखों भक्तों की भावना जुड़ी है इस भजन से | Most Popular Rani Sati Dadi Bhajan | Soulful Dadi Bhajan