सुन मेरी मात मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन

सुन मेरी मात मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन

(मुखड़ा)
सुन मेरी मात, मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

(अंतरा)
झुंझुन वाली मैया तेरी,
शरण में आ गयो,
दादी, थारो रूप म्हारे,
नैणां में समा गयो,
मत बिसरावे मैया,
हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

बालक हूँ मैं, दादी थारी,
मुझसे निभाय ले,
दुखड़े को मारयो हूँ,
मन्ने कलेजे लगाय ले,
पथ दिखला दे मैया,
काढ़ ले अँधेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

सिर पर सोहे चुनड़ी,
कानों में कुंडल भारी है,
हाथां मेहंदी लाल थारी,
सिंह की सवारी है,
खाली हाथ बोल कईया,
जाऊँ तेरे डेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

(पुनरावृति)
सुन मेरी मात, मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।
 


लाखों भक्तों की भावना जुड़ी है इस भजन से | Most Popular Rani Sati Dadi Bhajan | Soulful Dadi Bhajan
Next Post Previous Post