
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
(मुखड़ा)
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली,
तेरा रास्ता निहारूँ,
मैं जोतां वाली,
ओ पहाड़ां वाली,
ओ जोतां वाली,
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
(अंतरा)
सूना पड़ा है मन का मंदिर,
आओ तुम्हें बिठा लूँ,
मिले तुम्हारी करुणा तो मैं,
अपना भाग्य बना लूँ,
तेरे आने से होगी,
मैया खुशहाली,
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
माँ-बेटे का नाता जग में,
मैं निर्बल, बड़ा दीन-हीन,
माँ, अब तो मुझे संभालो,
चोखानी को श्रीचरणों का,
(पुनरावृत्ति)
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली,
तेरा रास्ता निहारूँ,
मैं जोतां वाली,
ओ पहाड़ां वाली,
ओ जोतां वाली,
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।