है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
और यहाँ कालिकांन नाहीन
रह्यो बिधि ब्यौहार
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
और यहाँ कालिकांन नाहीन
रह्यो बिधि ब्यौहार
नारदादि सुकादि संकर
कियो यही विचार
नारदादि सुकादि संकर
कियो यही विचार
नारदादि सुकादि संकर
कियो यही विचार
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
सकल स्त्रुति दधि मथत पायौ
इतौ यह घृत सार
सकल स्त्रुति दधि मथत पायौ
इतौ यह घृत सार
सकल स्त्रुति दधि मथत पायौ
इतौ यह घृत सार
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
दसहु दिसि गुण करम रोक्यो
मीन को ज्यो जार
दसहु दिसि गुण करम रोक्यो
मीन को ज्यो जार
दसहु दिसि गुण करम रोक्यो
मीन को ज्यो जार
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
सूरहरि के भजन बल पे
मिट गयो भवभार
सूरहरि के भजन बल पे
मिट गयो भवभार
सूरहरि के भजन बल पे
मिट गयो भवभार
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार,
है हरी नाम को आधार, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|