मेरी मैया जी आना रे हे अम्बे शेरावाली भजन
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
जल्दी आओ दुर्गा मैया
दे दो भगतो को प्यार छइयां
तेरा भजन में गाऊँ रे
हे मैया शेरावाली
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
वैष्णो मैया पिंडी रूप मिलता
दर्शन यहा अनूप
तेरी ज्योत जगाऊँ रे
हे माता महरा वाली
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
माँ की लाल चुरनिया प्यारी
भवानी करती सिंह सवारी
नारियल मैं चढाऊरे
ओ मैया ज्योति वाली
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
ऊँचे पर्वत माँ का धाम
यहाँ बनते बिगड़े सब काम
तेरे दरबार में आऊ रे
ओ मैया वैष्णो रानी
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
भक्त धानूं का शीश जोड़ा
तुमने दुष्टो का मान तोडा
तेरी महिमा निराली रे
माँ जग तू कल्याणी
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
विनती सुन लो मात मेरी
इस भव से अब काटो फेरी
तेरे जयकार लगाउ मैं
माँ तुम ही तारण हारी
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
मेरी मैया जी आना रे
हे अम्बे शेरावाली
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|