हमें जब हमारी माँ का करम याद आता है
हमें जब हमारी माँ का करम याद आता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सुबह सवेरे जल सूर्य को चढ़ाती थी
आँगन में तुलसी माँ के फेरे लगाती थी
सुबह सवेरे जल सूर्य को चढ़ाती थी
आँगन में तुलसी माँ के फेरे लगाती थी
हर दिन वो दाने छत पर
चिड़ियों को चुगाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
कर्म जैसे करता है जो फल भी वैसे पाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
जब भी रसोई में वो भोजन बनाती थी
श्रधा से पहली रोटी अग्नि को चढ़ाती थी
जब भी रसोई में वो भोजन बनाती थी
श्रधा से पहली रोटी अग्नि को चढ़ाती थी
गोधुर बेला में नित्य दीपक जलाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
दुनिया की हर चीजो से इश्वर का नाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
कुछ भाग रामायण का पढ़ती पढ़ाती थी
गीता के पावन उपदेशो को सुनाती थी
प्यासे को पानी देती भूको को खिलाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
हम सबको देने वाला राम एक दाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
हमें जब हमारी माँ का करम याद आता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सुबह सवेरे जल सूर्य को चढ़ाती थी
आँगन में तुलसी माँ के फेरे लगाती थी
सुबह सवेरे जल सूर्य को चढ़ाती थी
आँगन में तुलसी माँ के फेरे लगाती थी
हर दिन वो दाने छत पर
चिड़ियों को चुगाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
कर्म जैसे करता है जो फल भी वैसे पाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
जब भी रसोई में वो भोजन बनाती थी
श्रधा से पहली रोटी अग्नि को चढ़ाती थी
जब भी रसोई में वो भोजन बनाती थी
श्रधा से पहली रोटी अग्नि को चढ़ाती थी
गोधुर बेला में नित्य दीपक जलाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
दुनिया की हर चीजो से इश्वर का नाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
कुछ भाग रामायण का पढ़ती पढ़ाती थी
गीता के पावन उपदेशो को सुनाती थी
प्यासे को पानी देती भूको को खिलाती थी
पूछो कभी जब वो तो हमको बताती थी
हम सबको देने वाला राम एक दाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
सच कहू तो मेरी माँ ही मेरी विधाता है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भगत के वश में है भगवान भजन लिरिक्स Bhagat Ke Vash Me Hai Bhagwan Bhajan Lyrics
- काया नही रे सुहाणी भजन बिन भजन लिरिक्स Kaya Nahi Suhani Bhajan Bin Bhajan Lyrics
- प्रभु जी मेरे अवगुण चित ना धरो लिरिक्स Prabhu Ji Mere Avgun Chitt Na Dharo Lyrics
- ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ लिरिक्स Ye Mat Kaho Khuda Se Meri Mushkile Badi Hai Lyrics
- फिटे अंधाराचे जाळे लिरिक्स Phite Andharache Jaale Lyrics
- बस एहो अरदास गुरूजी भजन लिरिक्स Bas Eho Ardas Guruji Bhajan Lyrics