जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, रो रो के ये बालक तेरा, कब से तुझे पुकारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे।
तेज बहुत है जीण माँ, ये तूफान की धारा,
टूट गई पतवार भी, दूर बहुत है किनारा, कौन तेरे बिन जीण भवानी, मुझको पार उतारे, जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे।
दीप जला दे आस का, मुझको राह दिखा दे, ज्वाला माई तू जरा, बुझती ज्योत जला दे, चारों ओर से घेर रहे,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
माँ दुःख के अंधियारे, जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे।
चाहे मैं नादान हूँ, बेटा हूँ मैं तुम्हारा, काहे फिराती हो माँ, दर-दर मुझे आवारा, मेरे जीवन की है नैया ये, मैया तेरे सहारे, जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे।
नगरी-नगरी घूम लिया, माँ देखे द्वारे-द्वारे, जब से देखे जीण माँ, तेरे दर के नज़ारे, मन चाहे तेरे द्वार पे ‘राजू’, सारी उमर गुजारे, जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे।
Jeene Bhawani Naiya Lagade Kinare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।