हमें ना भुलाना मैया मेरे घर आना भजन
सूरज चंदा पवन झकोरा
चिड़िया गाये गाना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
अपने बेटा के लाज
आ के बचाना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
माँ से है दुनिया
जगत का भरोसा
इसीलिए बेटा
तेरा तेरे लिए रोता
किया क्या कसूर
हुआ तुझसे बेगाना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
ममता के आँशु माँ
तुझमे समाया
मिल गया जन्नत
जब तेरी गोद आया
खुश हुआ अंग अंग
पुलकित ज़माना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
बेटा ही माँ का
सपना सजाता
सीता लाचार होती
लव कुश ना होता
शृद्धा से राजन सबको
भजन सुनाना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं