हमें ना भुलाना मैया मेरे घर आना भजन

हमें ना भुलाना मैया मेरे घर आना भजन

 
हमें ना भुलाना मैया मेरे घर आना Hame Na Bhulana Maiya Mere Ghar Aana Lyrics

सूरज चंदा पवन झकोरा
चिड़िया गाये गाना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
अपने बेटा के लाज
आ के बचाना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना


माँ से है दुनिया
जगत का भरोसा
इसीलिए बेटा
तेरा तेरे लिए रोता
किया क्या कसूर
हुआ तुझसे बेगाना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
ममता के आँशु माँ
तुझमे समाया
मिल गया जन्नत
जब तेरी गोद आया
खुश हुआ अंग अंग
पुलकित ज़माना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना
बेटा ही माँ का
सपना सजाता
सीता लाचार होती
लव कुश ना होता
शृद्धा से राजन सबको
भजन सुनाना
मेरे घर आना
मैया मेरे घर आना
हमें ना भुलाना मैया
मेरे घर आना



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post