मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा

मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा

 
मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा लिरिक्स Me Bhool Gaya Re bhajan Tera Karna Baba Lyrics

मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा,
आग लगी आकाश में, तो झर झर गिरे अंगार,
संत न होते जगत में, तो जल मरता संसार।
चलती चक्की देखकर, दिया कबीरा रोय,
दो पाटन के बीच में, साबुत बचा न कोय।
मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा, भूल गया रे,
मैं भुल गया रे भजन तेरा करना बाबा, भूल गया रे,
मैं भूल गया रे मैं भूल गया रे,
तेरे दर से डरना बाबा भूल गया,

करना कुकर्मों का, बिल्कुल ना भूला मैं,
करना कुकर्मों का, बिल्कुल ना भूला मैं,
झूठ ना भूला मैं तो, कपट ना भूला मैं,
झूठ ना भूला मैं तो, कपट ना भूला मैं,
मैं भूल गया रे तेरा नाम सुमिरना बाबा, भूल गया मैं,
भुल गया रे भजन तेरा करना बाबा, मैं भूल गया रे
तेरे दर से डरना बाबा भूल गया।

आना ना भूला मैं तो, जाना ना भूला मैं,
आना ना भूला मैं तो, जाना ना भूला मैं,
खाना ना बोला मैं तो, पीना ना भूला मैं,
खाना ना बोला मैं तो, पीना ना भूला मैं,
मैं भूल गया रे तेरा नाम सुमिरना बाबा, भूल गया मैं,
भुल गया रे भजन तेरा करना बाबा, मैं भूल गया रे
तेरे दर से डरना बाबा भूल गया।

मैं भुल गया रे भजन तेरा करना बाबा, भूल गया रे,
मैं भुल गया रे भजन तेरा करना बाबा, भूल गया रे,
मैं भूल गया रे मैं भूल गया रे
तेरे दर से डरना बाबा भूल गया।
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post