श्याम तेरा ये एहसान है भजन
श्याम तेरा ये अहसान है, मेरी जग में जो पहचान है, इस तन में जो सांसे बसी तेरे चरणों का ही दाम है, श्याम तेरा ये अहसान है जन्म जबसे लिया रूप देखा तेरा, देखते देखते मैं हुआ हु बड़ा, नहीं होता कही मेरा नामो निशान मेरे सिर पे होता हाथ तेरा, तेरे उपकार से सँवारे मेरे होठो पे मुश्कान है, इस तन में जो सांसे वसी तेरे चरणों का ही दान है श्याम तेरा ये अहसान है जब तलक मैं जियो सांस इस तन से लू, बस यही है दुआ ध्यान तेरा करू, ऐसा वरदान दो मेरा कल्याण हो, उम्र जब तक रहे तेरी सेवा करू, मेरी कुछ भी नहीं ज़िंदगी सारी तुझपे ही कुर्बान है इस तन में जो सांसे वसी तेरे चरणों का ही दान है श्याम तेरा ये अहसान है मैं तू हु एक दुआ जिसका नामो निशान, बिन तेरे सँवारे इस यहाँ में कहा, मेरी ऊँगली पकड़ ले चलो तुम कही. पीछे पीछे चलुगा ले जाऊ गे यहाँ. शर्मा का कुछ नहीं है वायुद तेरे हाथो में ही जान है, इस तन में जो सांसे वसी तेरे चरणों का ही दान है श्याम तेरा ये अहसान है श्याम तेरा ये अहसान है, मेरी जग में जो पहचान है, इस तन में जो सांसे बसी तेरे चरणों का ही दाम है, श्याम तेरा ये अहसान है श्याम तेरा ये अहसान है, मेरी जग में जो पहचान है, इस तन में जो सांसे बसी तेरे चरणों का ही दाम है, श्याम तेरा ये अहसान है श्याम तेरा ये अहसान है, मेरी जग में जो पहचान है, इस तन में जो सांसे बसी तेरे चरणों का ही दाम है, श्याम तेरा ये अहसान है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं