(मुखड़ा) स्वर्ग से सुंदर धाम, जहाँ मैया का दरबार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
(अंतरा) सूरज की किरणें तेरी, ज्योति जगाए, चंदा की किरणें तेरी, आरती गाए, टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
भक्ति तेरी है, मैया, गंगा की धारा, शक्ति तेरी है, मैया, यमुना की धारा, भक्ति-शक्ति के संगम में, जीवन का उद्धार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जल, थल, नभ सब, तेरे सहारे, ममतामई माँ तुझको, भक्त पुकारे, सुन ले करुण पुकार, मैया, कर दे बेड़ा पार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
अंबे, जगदंबे, काली, नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका, काम है तेरा, ‘माया’ गाए, धूम मचाए, तेरी जय जयकार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
(पुनरावृत्ति) स्वर्ग से सुंदर धाम, जहाँ मैया का दरबार, दर्शन कर ले, प्राणी, जीवन मिले ना बारंबार।।
स्वर्ग से सुंदर मैया का धाम】Mata Rani Bhajan】Goddess Durga Bhajan】Devi Bhajan/ Vaishno Dham Song
Mata Rani Bhajan: Swarg Se Sundar Dham Jaha Maiya Ka Darbaar Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar Lyricist: Traditional Music: Shashikant Chaubey