अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो भजन
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
संकट हरो मेरी विनती सुनो, मेरी विनती सुनो,
अंजनि के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
लाखो को तारे लाखो उबारे,
लाखो को तारे लाखो उबारे,
हमको भी तारो हनुमान, आज मेरा संकट हरो,
अंजनि के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
लक्ष्मण को शक्ति बाण लाग्यो जब,
लक्ष्मण को शक्ति बाण लाग्यो जब,
लाये संजीवन उतार, आज मेरा संकट हरो,
अंजनि के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
लंका में जब ये हलचल मची थी,
विभीषण की कुटिया कैसे बची थी,
कुटिया में लिखा राम नाम, आज मेरा संकट हरो,
अंजनि के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
तुलसीदास रख आस रघुवर की,
तुलसीदास रख आस रघुवर की,
राम जी के भक्त हनुमान, आज मेरा संकट हरो,
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो,
VIDEO
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।