महाकाल महाराज मेरे अंगना पधारो

महाकाल महाराज मेरे अंगना पधारो भजन

महाकाल महाराज मेरे अंगना पधारो,
अंगना पधारो मेरे घर में पधारो,
नित ही निवेदन करता हूं मैं,
आ कर मुझको तारों,
कालो के महाकाल मेरे,
अंगना पधारो।

आंखे भीगी भीगी जाए,
ना जाने क्यूं दिल घबराए,
पल पल नैना तुमको निहारे,
तुम्हरे बिना इन्हे कुछ नहीं भाए,
करो तपस्या पूर्ण प्रभु जी,
आकर मुझे संभालो,
जीवन के आधार मेरे,
अंगना पधारो।

राह निहारे फूल बिछाकर,
मेरे मन का खिलता सावन,
चरण तुम्हारे कर ही देंगें,
मेरे घर का आंगन पावन,
बिखरे मेरे जीवन को तुम,
आकर प्रभु संवारो।

उज्जैनी सरकार मोरे अंगना पधारो,
अंगना पधारो मोरे घर में पधारो।

घर मेरा उज्जैन बना दो,
हरसिद्धि मां संग में लाकर,
सब मिलकर के नाचे गाए,
मेरे घर आंगन में आकर,
नंदी जैसा हुआ मेरा मन,
जल्दी नाथ पधारो।

ओ राजाधिराज मोरे अंगना पधारो,
अंगना पधारो मोरे घर में पधारो।

महाकाल सरकार भगवान शिव के एक विशेष रूप हैं। महाकाल का अर्थ है महान समय या कालों के भी काल जो भगवान शिव के अनंत और कालातीत स्वरूप को दर्शाता है। उज्जैन में महाकाल को राजाधिराज कहतें हैं। महाकाल को काल यानी समय और मृत्यु पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त है। वे न केवल जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त करने वाले हैं बल्कि हर विपत्ति से भी रक्षा करते हैं। महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है। यह आरती तड़के सुबह की जाती है और इसमें महाकाल की पूजा विशेष रूप से होती है।
हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आते हैं और जय महाकाल के जयकारे लगाते हैं। शिवरात्रि और सावन माह में महाकाल सरकार की विशेष पूजा की जाती है और हम व्रत रखकर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं।

महाकाल सरकार की कृपा कैसे प्राप्त करें:

ॐ नमः शिवाय और महाकाल मंत्र का जप करें।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें।
श्रद्धा और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करें।
महाकाल सरकार पर विश्वास करने से उनकी कृपा से हर संकट टल जाता है और जीवन में सुख-शांति आती है। जय महाकाल।

New Shiv Bhajan 2024 || Angana Padharo Mahakal || अँगना पधारो महाॅकाल || Rohit Bhushan Mishra

Tital : अँगना पधारो महाॅकाल | Angana Padharo Mahakal
Singer & Composer : Rohit Bhushan Mishra
Lyrics : Gaunandan Vikas Ji Nagda

Next Post Previous Post