गणपति मेरी बिगड़ी बना दो भजन
सुना है तेरे दरबार में,
तकदीर बदल जाती है,
यही उम्मीद लेकर तो,
हम भी चले आये हैं,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
बस तुम्ही तुम हो मेरे सहाये,
गौरा माँ के तुम्ही लाडले हो,
पुत्र शिव का कहे तुमको दुनिया,
गौरा माँ के तुम्ही लाडले हो,
पुत्र शिव का कहे तुमको दुनिया,
मुखड़ा प्यारा लगे तेरा भगवन,
रिद्धि सिद्धि भी तुममे समाये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
ज्ञान बुद्धि के तुम हो विधाता,
मेरा तुझसे है जन्मों का नाता,
ज्ञान बुद्धि के तुम हो विधाता,
मेरा तुझसे है जन्मों का नाता,
हाथ करुणा का, हाथ करुणा का,
रख के गजानन,
तार देते हो तुम बिन बताये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
जो भी आता तेरे दर पर भगवन,
झोलियाँ उसकी जाती ना खाली,
जो भी आता तेरे दर पर भगवन,
झोलियाँ उसकी जाती ना खाली,
मनीष पांडे है तेरा दीवाना,
तेरी भक्ति का लिखे तराना,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
बस तुम्ही तुम हो मेरे सहाये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
तकदीर बदल जाती है,
यही उम्मीद लेकर तो,
हम भी चले आये हैं,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
बस तुम्ही तुम हो मेरे सहाये,
गौरा माँ के तुम्ही लाडले हो,
पुत्र शिव का कहे तुमको दुनिया,
गौरा माँ के तुम्ही लाडले हो,
पुत्र शिव का कहे तुमको दुनिया,
मुखड़ा प्यारा लगे तेरा भगवन,
रिद्धि सिद्धि भी तुममे समाये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
ज्ञान बुद्धि के तुम हो विधाता,
मेरा तुझसे है जन्मों का नाता,
ज्ञान बुद्धि के तुम हो विधाता,
मेरा तुझसे है जन्मों का नाता,
हाथ करुणा का, हाथ करुणा का,
रख के गजानन,
तार देते हो तुम बिन बताये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
जो भी आता तेरे दर पर भगवन,
झोलियाँ उसकी जाती ना खाली,
जो भी आता तेरे दर पर भगवन,
झोलियाँ उसकी जाती ना खाली,
मनीष पांडे है तेरा दीवाना,
तेरी भक्ति का लिखे तराना,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
लेके फरयाद दर पे खड़ी हूँ,
बस तुम्ही तुम हो मेरे सहाये,
गणपति मेरी बिगड़ी बना दो,
काट दो मेरे गम के ये साये,
Ganpati Meri Bigadi Banado - Radhika Yaduvanshi ( Radhe ) 08109867542 - Hindi Bhajan
