जब इस दुनिया के धोकों से, तेरा ये दिल भर जाएगा देखोगे हारे नैनो से, देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा
जब इस दुनिया के धोकों से, तेरा ये दिल भर जाएगा देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा जब दिन अच्छे सब तेरे हैं, रहते सब तुझको घेरे हैं, पर दुख की घड़ी जब आती है, मिलते हैं सब ही मुंह फेरे हैं, तब एक सहारा लहरो मे, बन के मांझी कोई आएगा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा जब इस दुनिया के धोकों से........ जब गम आँसूं बन जाएगे, इन आँखों से बह जाएँगे, सुन लेगा बाबा श्याम मेरा, आँसूं ये कुछ कह जाएँगे, सीने से लगा कर साँवरिया
सारे आँसूं पी जाएगा, देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा जब इस दुनिया के धोकों से........ हर ज़ुल्म जहाँ का सहता जा, बस श्याम श्याम तू कहता जा, बहती जिस रुख़ भी श्याम हवा, तू डर मत खुल कर बहता जा, गोलू तुझ पर है श्याम कृपा, दुनिया को पता चल जाएगा, देखोगे हारे नैनो से, मेरा श्याम नज़र आ जाएगा जब इस दुनिया के धोकों से........
जब इस दुनिया के धोखो से #भजन !! jab iss duniya ke dhokho se #krishna #bhajan #jugalbihari