जब से मिला तू सांवरे किस्मत संवर गई मेरी अंधेरी जिंदगी अब रोशन हो गई जब से मिला तू सांवरे .....
खेता रहा हूं नाव मैं पतवार के बिना जन्मो जन्म का सांवरे तेरा दास मैं बना तेरी दया से अब मेरी हालत सुधर गई जब से मिला तू सांवरे .....
खाता रहा हूं ठोकरे दर-दर कि मैं सदा
हाथों को तूने थाम के चलना सिखा दिया तूने दिखाई राह तो मंजिल ही मिल गई जब से मिला तू सांवरे .....
बाबा कभी ना छोड़ना अब साथ तू मेरा यूं ही सदा तू थामना अब हाथ यह मेरा तेरी मेहर से हर्ष की बगिया निखर गई जब से मिला तू सांवरे .....
जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई मेरी अँधेरी जिंदगी मेरी अँधेरी जिंदगी खुशियों से भर गयी जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई
खेता रहा हूँ नाव मे पतवार के बिना जन्मो जन्म का संवारे, तेरा दस मैं बिना तेरी दया से अब मेरी हालत सुधार गयी जब से….
खाता रहा हूँ ठोकरे दर दर की मै सदा खाता रहा हु ठोकरे दर दर की मै सदा हाथो को तूने थाम के चलना सिखा दिया
हाथो को तूने थाम के चलना सिखा दिया तूने दिखाई राह तो, तूने दिखाई राह तो मंजिल ही मिल गयी जब से….
कान्हा कभी ना छोड़ना अब साथ तुम मेरा यूही सदा तुम थमना, अब हाथ ये मेरा तेरी मेहर से हर्ष की, बगिया निखार गयी
जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई मेरी अँधेरी जिंदगी मेरी अँधेरी जिंदगी खुशियों से भर गयी जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई जब से मिला तू साँवरे, किस्मत संवर गई
जबसे मिला तू सांवरे | Jabse Mila Tu Sanwre | Shyam Bhajan | Swati Agarwal | Audio