कजरारे नैनो ने घायल कर डारे भजन
घुंघराले तेरे बाल हैं प्यारे,
सूरत है प्यारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हो प्यारे नैनों से मिले हैं नैन,
जब से हो प्यारे नैनों से मिले हैं नैन,
रातों को नींद नहीं, दिन को पड़े है चैन,
कोई कहे दीवानी मुझको,
कोई मतवारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरे बंसी की सुनी है तान,
लूट लिया दिल मेरा, मेरी तो चली गयी जान,
अपने प्यार के रंग में तूने,
ऐसी रंग डारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हुयी मैं तेरी, दुनिया बेगानी लागे,
सच्ची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे,
मेरी हंसी उड़ावे प्यारे,
मेरी हंसी उड़ावे प्यारे,
ये दुनिया सारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
सूरत है प्यारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हो प्यारे नैनों से मिले हैं नैन,
जब से हो प्यारे नैनों से मिले हैं नैन,
रातों को नींद नहीं, दिन को पड़े है चैन,
कोई कहे दीवानी मुझको,
कोई मतवारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरे बंसी की सुनी है तान,
लूट लिया दिल मेरा, मेरी तो चली गयी जान,
अपने प्यार के रंग में तूने,
ऐसी रंग डारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
जब से हुयी मैं तेरी, दुनिया बेगानी लागे,
सच्ची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे,
मेरी हंसी उड़ावे प्यारे,
मेरी हंसी उड़ावे प्यारे,
ये दुनिया सारी,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
तेरे कजरारे नैनों ने,
मैं तो घायल कर डाली,
कजरारे नैनो ने घायल कर डारे | Kajrare Naino Ne Ghayal Kar Dare | Lata Shastri | Krishna Bhajan 2020
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
