सड़किया भी सकड़ी पड़ गई मैया भजन
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई मैया भजन
नाचे कूदे लोग-लुगाई,
और बजावे ताली,
ओगटा में माताजी की,
पैदल यात्रा चाली,
अरे माताजी के मेला में,
नाचे तगड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
हो सूरज सामें बना देवरू,
मूरत लागे तगड़ी,
मूरत ऊपर लाल चुनरी,
लागे घणी सुहाणी,
माताजी री लाल चुनरी,
लागे घणी सुहाणी,
हीरा-पन्ना वाली माता,
नाक नथड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
हो दूर-देस का जातरी माँ,
थारा दर्शन पावे,
पाला-पाला होकर मइया,
थारे मंदिर आवे,
अरे दुखिया ने सुखिया कर दे,
म्हारी मैया जी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
नो नौरता मेला लागे,
भीड़ जोरा लागी,
मेला माहीं डॉलर-चकरी,
मैं भी झूली,
डॉलर-चकरी झूलकर माँ,
थारा दर्शन करती,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
नाचे कूदे लोग-लुगाई,
और बजावे ताली,
ओगटा में माताजी की,
पैदल यात्रा चाली,
अरे माताजी के मेला में,
नाचे तगड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
और बजावे ताली,
ओगटा में माताजी की,
पैदल यात्रा चाली,
अरे माताजी के मेला में,
नाचे तगड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
हो सूरज सामें बना देवरू,
मूरत लागे तगड़ी,
मूरत ऊपर लाल चुनरी,
लागे घणी सुहाणी,
माताजी री लाल चुनरी,
लागे घणी सुहाणी,
हीरा-पन्ना वाली माता,
नाक नथड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
हो दूर-देस का जातरी माँ,
थारा दर्शन पावे,
पाला-पाला होकर मइया,
थारे मंदिर आवे,
अरे दुखिया ने सुखिया कर दे,
म्हारी मैया जी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
नो नौरता मेला लागे,
भीड़ जोरा लागी,
मेला माहीं डॉलर-चकरी,
मैं भी झूली,
डॉलर-चकरी झूलकर माँ,
थारा दर्शन करती,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
नाचे कूदे लोग-लुगाई,
और बजावे ताली,
ओगटा में माताजी की,
पैदल यात्रा चाली,
अरे माताजी के मेला में,
नाचे तगड़ी,
सड़किया भी सकड़ी पड़ गई,
मैया माया छः तगड़ी।।
भजन - सङ्क्या भी सकड़ी पड़ेगी थारी माया है तगड़ी !! सिंगर मुकेश गांवड़ी की आवाज में बेहतरीन भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कुमार दीप म्यूजिकल इवेंट्स बेगूं - ऑर्गेनाइजर प्रदीप शर्मा 7733802666
सिंगर - मुकेश गांवड़ी
आयोजक - घूमर साउंड बेगूं - प्रो. रमेश जी माली
गोवटा माता जी लाइव
लाइव - प्रदीप म्युजिक
रिकॉर्डिंग - सत्यम डिजिटल भीलवाड़ा
सिंगर - मुकेश गांवड़ी
आयोजक - घूमर साउंड बेगूं - प्रो. रमेश जी माली
गोवटा माता जी लाइव
लाइव - प्रदीप म्युजिक
रिकॉर्डिंग - सत्यम डिजिटल भीलवाड़ा
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
