नैया ले चल परली पार नैया ले चल परली पार
नैया ले चल परली पार नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी
अलबेली सरकार, नैया ले चल परली पार (२)
गुण अवगुण सब तेरे अर्पण, पाप पुण्य सब तेरे अर्पण,
बुद्धि सहित मन तेरे अर्पण, ये जीवन भी तेरे अर्पण
मैं तेरे चरणों की दासी (२) मेरे प्राण आधार,
नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
तेरी आस लगा बैठी हूँ (२) लज्जा शील गवा बैठी हूँ,
अखियाँ खूब थका बैठी हूँ, अपना आप लुटा बैठी हूँ
सावरिया मैं तेरी रागिनी (२) तू मेरा मल्हार, नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
तेरे बिना कुछ चाह नहीं है (२) कोई सूझती राह नहीं है, जग की तो परवाह नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे मांझी (२) कर दो नैया पार,
नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
आनंद यहाँ घन बरस रहा है (२) पत्ता पत्ता हरस रहा है, पी पी कह कोई तरस रहा है,
हरी विचारा तरस रहा है (२)
बहुत हुई अब हार गई मैं (२) क्यों छोड़ा मजधार नैया ले चल परली पार (२)
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
कन्हैया ले चल परली पार, कन्हैया ले चल परली पार,
कन्हैया ले चल परली पार
नैया ले चल परली पार नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी
अलबेली सरकार, नैया ले चल परली पार (२)
गुण अवगुण सब तेरे अर्पण, पाप पुण्य सब तेरे अर्पण,
बुद्धि सहित मन तेरे अर्पण, ये जीवन भी तेरे अर्पण
मैं तेरे चरणों की दासी (२) मेरे प्राण आधार,
नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
तेरी आस लगा बैठी हूँ (२) लज्जा शील गवा बैठी हूँ,
अखियाँ खूब थका बैठी हूँ, अपना आप लुटा बैठी हूँ
सावरिया मैं तेरी रागिनी (२) तू मेरा मल्हार, नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
तेरे बिना कुछ चाह नहीं है (२) कोई सूझती राह नहीं है, जग की तो परवाह नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे मांझी (२) कर दो नैया पार,
नैया ले चल परली पार
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
आनंद यहाँ घन बरस रहा है (२) पत्ता पत्ता हरस रहा है, पी पी कह कोई तरस रहा है,
हरी विचारा तरस रहा है (२)
बहुत हुई अब हार गई मैं (२) क्यों छोड़ा मजधार नैया ले चल परली पार (२)
जहाँ विराजें राधारानी जहाँ विराजें राधारानी अलबेली सरकार,
नैया ले चल परली पार (२)
कन्हैया ले चल परली पार, कन्हैया ले चल परली पार,
कन्हैया ले चल परली पार
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बता मेरे यार सुदामा रै भजन लिरिक्स Bata Mere Yaar Sudama Re Bhajan Lyrics
- साँसों की माला पे भजन लिरिक्स-चित्र विचित्र जी महाराज Sanso Ki Mala Pe Bhajan Lyrics
- मैं तो आरती उतारूँ रे श्री राधा रसिक बिहारी की लिरिक्स Main To Aarti Utaru Re Shri Radha Lyrics
- दुनियाँ को नचाने वाले तुझे नचा देंगे भजन लिरिक्स Duniya Ko Nachane Wale Tujhe Nacha Denge Lyrics
- राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के भजन लिरिक्स Radhe Rani Chhup Gayi Miss Call Mar Lyrics
- हम तुम्हारे हैं प्रभु जी भजन लिरिक्स Hum Tumhare Hain Prabhu Ji Bhajan Lyrics