है सुखी मेरा परिवार माँ तेरे कारण भजन
(मुखड़ा)
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण, तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
(अंतरा)
मैया मेरी ये फुलवारी,
तुम ही इसकी पालनहारी,
मेरा सुखमय है संसार,
माँ तेरे कारण,
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
फूल खिले मेरे आँगन में,
पले-बढ़े तेरे आँचल में,
मेरा भरा हुआ भंडार,
माँ तेरे कारण,
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
सौंप दिया माँ तेरे हवाले,
उर्मिल को माँ, तू ही संभाले,
मुझे मिला तेरा दरबार,
माँ तेरे कारण,
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
(पुनरावृति)
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण, तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण।।
हर कोई यही कहेगा ये भजन मेरे लिए बना है | Matarani Bhajan | Devi Geet | Sherawali Maiya Ke Bhajan