मैया को अपने घर बुलाएंगे भजन

मैया को अपने घर बुलाएंगे भजन

(मुखड़ा)
मैया को अपने घर बुलाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।

(अंतरा)
सोने की झारी में,
गंगाजल मंगवाया,
मैया के स्वागत में,
चंदन चौक पुराया,
हाथों से चरणों को धुलाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।

मैया की प्यारी सी,
चुनरी है बनवाई,
चाँदी के प्याले में,
मेहंदी है घुलवाई,
माँ के हाथों मेहंदी रचाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।

मैया की नथली में,
हीरा है जड़वाया,
माथे की बिंदी को,
सोने में घड़वाया,
चाँदी की पायलियाँ पहनाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।

फूलों के प्यारे से,
गजरे हैं मंगवाए,
हर्ष कहे थाली में,
रोली-मोली लाए,
हाथों से माँ को हम सजाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
मैया को अपने घर बुलाएँगे,
सारे मिलकर माँ का लाड़ लड़ाएँगे।।
 


मैया को अपने घर बुलायेंगे ~ Navratri Bhajan 2021 | Durga Maa Bhajan | Keshav Madhukar | Devi Bhajan

Mata Rani Bhajan: Maiya Ko Apne Ghar Bulayenge
Singer: Keshav Madhukar
Lyricist: Vinod Agarwal (Harsh Ji)
Music: Indranil Roy

Next Post Previous Post