मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
निराले है जी निराले है,
अपने भगतो के साँवरे रखवाले हैं,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
फरमान जग में इन्हीं का चला हैं,
पत्ता भी इनकी रजा से हिला हैं,
इनकी महिमा से हम तो अनजाने हैं,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
विश्वाश भगवान सदा बढ़ता जाए,
कष्टों को सह कर भी हम मुस्कुराये ,
हारों के आप तो सहारे है,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
पीड़ा हृदय की तुम्हे ही सुनाऊँ,
तुम सा मददगार कहो कहा पाऊँ,
नंदू तो तेरे ही हवाले है
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
निराले है जी निराले है,
अपने भगतो के साँवरे रखवाले हैं,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
फरमान जग में इन्हीं का चला हैं,
पत्ता भी इनकी रजा से हिला हैं,
इनकी महिमा से हम तो अनजाने हैं,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
विश्वाश भगवान सदा बढ़ता जाए,
कष्टों को सह कर भी हम मुस्कुराये ,
हारों के आप तो सहारे है,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
पीड़ा हृदय की तुम्हे ही सुनाऊँ,
तुम सा मददगार कहो कहा पाऊँ,
नंदू तो तेरे ही हवाले है
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- म्हारो श्याम धणी झट आवे लो Mharo Shyam Dhani Jhat Aave Lo
- गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो Govind Bolo Hari
- कृपालु बड़े हैं श्री श्याम सुन्दर Kripalu Bade Hain Shyam Sundar
- बंसी बाजी श्याम की भजन Bansi Baji Shyam Ki Bhajan
- खाटू वाले श्याम बिहारी कलिकाल में तेरी महिमा Khatu Wale Shyam Bihari Kalikal
- भूल से भी ना भुलाना श्याम वादा कीजिए Bhool Se Bhi Na Bhulana Shyam Vada Kijiye
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |