निराले है जी निराले है, अपने भगतो के साँवरे रखवाले हैं, मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं, फरमान जग में इन्हीं का चला हैं, पत्ता भी इनकी रजा से हिला हैं,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Nandu Ji Bhajan Lyrics in Hindi
इनकी महिमा से हम तो अनजाने हैं, मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं, विश्वाश भगवान सदा बढ़ता जाए, कष्टों को सह कर भी हम मुस्कुराये , हारों के आप तो सहारे है,
मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं, पीड़ा हृदय की तुम्हे ही सुनाऊँ, तुम सा मददगार कहो कहा पाऊँ, नंदू तो तेरे ही हवाले है मेरे साँवरे के खेल तो निराले हैं,
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।