मुरली बजाने रास रचाने आये भजन

मुरली बजाने रास रचाने आये हैं मेरे श्याम भजन

 
मुरली बजाने रास रचाने आये हैं मेरे श्याम लिरिक्स Murali Bajane Ras Rachane Lyrics

मुरली बजाने, रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम,
मुरली बजाने, रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,
मुरली बजाने रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,

श्याम वरण चंद्र मुख मंडल,
श्याम वरण चंद्र मुख मंडल,
शीश मुकुट सोहे कानों में कुंडल,
श्याम वरण चंद्र मुख मंडल,
श्याम वरण चंद्र मुख मंडल,
शीश मुकुट सोहे कानों में कुंडल,
कंठ में माला, पूजा विशाला,
देखकर रूप विशाला,
सखी मैं दीवानी हो गयी,
मुरली बजाने रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,

मोहिनी सूरत बदन गठीला,
है चितचोर ये छैल छबीला,
है चितचोर ये छैल छबीला,
मोहिनी सूरत बदन गठीला,
है चितचोर ये छैल छबीला,
नजरें मिला के है दिल को चुरा के,
प्रेम के झूठे ख्वाब दिखा के,
नींदे कर दे हराम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,
मुरली बजाने रास रचाने,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,

पावों में पैजनिया करे रुनझुन
गूंज उठे जब मुरली की धुन,
गूंज उठे जब मुरली की धुन,
लव कुश गाये, सबको सुनाये,
रघु भी आये, सर को झुकाये,
दास लिखे कलाम,
आये हैं मेरे श्याम,
सखी मैं दीवानी हो गयी,
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post