श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू

श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू

 
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू लिरिक्स Shri Shyam Pe Bharosa Kiye Ja Tu Lyrics

श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू
मान ले पालनहारा वो है तेरा,
नहीं कुछ भी तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू

तेरी नैया का खेवन हार है,
उसने हाथो में लेली पतवार है,
तेरी नैया का खेवन हार है,
उसने हाथो में लेली पतवार है,
आये तूफानों से डरता क्यों,
जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,

गिरी राज धरण का रूप धरे,
इंद्र के कोप से तेरी रक्षा करे,

गिरी राज धरण का रूप धरे,
इंद्र के कोप से तेरी रक्षा करे,
लीला धारी की लीला देखे जा तू,
जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,

है वो जिसका सहारा वो डूबा नहीं,
वो लड़ता गया कभी टुटा नहीं,

है वो जिसका सहारा वो डूबा नहीं,
वो लड़ता गया कभी टुटा नहीं,
वो है हारे का सहारा मान ले तू,
जैसे राखे ख़ुशी से जिए जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,

श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू
मान ले पालनहारा वो है तेरा,
नहीं कुछ भी तू,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू,
जैसे राखे वो, ख़ुशी से जिए जा तू
 

श्री श्याम पे भरोसा किया जा (Pawan Ji Bhatia) || Superhit Shyam Bhajan || Kishan Kumar || HD VIDEO

Next Post Previous Post