श्याम मुझपे भी नज़रे करम कीजिये
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
अपनों ने साथ छोड़ा न कोई मेरा,
दर-बदर खा के ठोकर मिला दर तेरा,
श्याम मेरी भी बिगड़ी बना दीजिये,
मुझपे उपकार प्रभु इक कीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
मेरे जीवन के पने खत्म हो चले,
इस छलिया जगत में हम गये छले,
श्याम मेरा मुकदर जगा दीजिये,
मेरी कश्ती किनारे लगा दीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
कर दो हम पे दया खाटू के सँवारे,
तेरे दीदार को नैना है बाँवरे,
श्याम पागल को अपना बना लीजिये,
श्याम जख्मी दिलो में बसा दीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
अपनों ने साथ छोड़ा न कोई मेरा,
दर-बदर खा के ठोकर मिला दर तेरा,
श्याम मेरी भी बिगड़ी बना दीजिये,
मुझपे उपकार प्रभु इक कीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
मेरे जीवन के पने खत्म हो चले,
इस छलिया जगत में हम गये छले,
श्याम मेरा मुकदर जगा दीजिये,
मेरी कश्ती किनारे लगा दीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
कर दो हम पे दया खाटू के सँवारे,
तेरे दीदार को नैना है बाँवरे,
श्याम पागल को अपना बना लीजिये,
श्याम जख्मी दिलो में बसा दीजिये,
श्याम मुझपे भी नज़रे, करम कीजिये,
मैं भी हारा जगत से, रहम कीजिये,
श्याम मुझपे भी Shyam Mujhpe Bhi Najrein Karam Keejiye I RASIK POORAN PAGAL, Krishna Bhajan, HD Video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
