मेरे खाटू वाले श्री श्याम तू ही बिगड़े

मेरे खाटू वाले श्री श्याम तू ही बिगड़े बनाये सब काम भजन

 
मेरे खाटू वाले श्री श्याम तू ही बिगड़े बनाये सब काम लिरिक्स Mere Khatu Wale Shri Shyam Tu Hi Lyrics

तू ही बिगड़े बनाये सब काम,
तू ही बिगड़े बनाये सब काम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,
जिंदगी मेरी तेरे है नाम,
तू बिगड़े बनाये सब काम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,

तेरे सिवा कोई दूजा नहीं,
ना कोई दूसरा पूजा,
वारी जाओ मैं तुज पे मेरे श्याम,
दिल में मेरे न कोई दूजा,
तेरे सिवा कोई दूजा नहीं,
ना कोई दूसरा पूजा,
वारी जाओ मैं तुज पे मेरे श्याम,
दिल में मेरे न कोई दूजा,
तेरे नाम से चले मेरा नाम,
तेरे नाम से चले मेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,

लागी है तुझसे मेरी जब से लगन,
शीतल हुआ मेरा मन,
रोम रोम में तू है समाया रहना है तेरी शरण,
तू है प्रीती का हर सुबह शाम
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,
तू ही बिगड़े बनाये सब काम,
तू ही बिगड़े बनाये सब काम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,
मेरे खाटू वाले श्री श्याम,
जिंदगी मेरी तेरे है नाम,
तू बिगड़े बनाये सब काम,
 


 श्याम बाबा का सबसे मधुर भजन Mere Khatu Wale Shyam ! Latest Khatu Shyam Bhajan 2019 -New Shyam Bhajan

 


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post