तेरा ही लाल हूँ मैं कुछ तो माँ खयाल करो
तेरा ही लाल हूँ मैं, कुछ तो माँ खयाल करो,
बिठा के गोद में मुझको भी थोड़ा प्यार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ खयाल करो,
तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा है,
मेरी इस नाव का तू ही तो माँ किनारा है,
तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा है,
मेरी इस नाव का तू ही तो माँ किनारा है,
पुकारूँ मैं तुझे मेरा भी बेड़ा पार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ खयाल करो,
हजारों दोष है जिनका कोई हिसाब नहीं,
बिखरता पन्ना हूँ मैं तो, कोई किताब नहीं,
हजारों दोष है जिनका कोई हिसाब नहीं,
बिखरता पन्ना हूँ मैं तो, कोई किताब नहीं,
मुझे समेट कर मैया मेरा उद्धार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ खयाल करो,
यहाँ से तोड़ कर रिश्ता माँ तुम से जोड़ लिया,
तू ही बता तूने मुझे भला क्यों छोड़ दिया,
यहाँ से तोड़ कर रिश्ता माँ तुम से जोड़ लिया,
तू ही बता तूने मुझे भला क्यों छोड़ दिया,
तुम अपने प्यार की मुझ पर भी माँ फुहार करो,
तेरा ही लाल हु मैं कुछ तो माँ खयाल करो, तेरा ही लाल हूँ मैं !! माता रानी भजन !! Tera Hi Lal Hoon Main !! Ujjwal Khakoliya !!
tera hee laal hoon main, kuchh to maan khayaal karo,
bitha ke god mein mujhako bhee thoda pyaar karo,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं