मेरी बुराईयों को बाबा दिल से लगाना ना
मेरी बुराईयों को बाबा दिल से लगाना ना
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।
मेरी बुराईयों को बाबा दिल से लगाना ना,
बड़ी आस लेके आया हूं खाली लौटाना ना,
मेरी बुराईयों को बाबा दिल से लगाना ना,
बड़ी आस लेके आया हूं खाली लौटाना ना।
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।
वारे न्यारे दुनिया के किए,
थोड़ा मेरी तरफ भी देख,
क्या कुसूर हुआ मुझसे ऐसा,
कब बदलोगे मेरे भी लेख,
वारे न्यारे दुनिया के किए,
थोड़ा मेरी तरफ भी देख,
क्या कुसूर हुआ मुझसे ऐसा,
कब बदलोगे मेरे भी लेख,
हुआ वक्त बहुत ज्यादा,
देर और लगाना ना,
बड़ी आस लेके आया हूं,
खाली लौटाना ना।
आंखों के आंसू मेरे ये,
करें हाल बयान मेरा,
कृपा हो गर तेरी मुझ पर,
हो जन्म सफल मेरा,
आंखों के आंसू मेरे ये,
करें हाल बयान मेरा,
कृपा हो गर तेरी मुझ पर,
हो जन्म सफल मेरा,
दर दर का मैं मारा हूं,
तू भी ठुकराना ना,
बड़ी आस लेके आया हूं,
खाली लौटाना ना।
मेरी बुराईयों को बाबा,
दिल से लगाना ना,
बड़ी आस लेके आया हूं,
खाली लौटाना ना।
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।
खाटू श्याम का मेला आस्था और आनंद का संगम है। बाबा श्याम की कृपा से यहां हर साल लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। मेले में भजन, कीर्तन, सेवा और भव्य झांकियां मन को भक्तिमय बना देती हैं। फागुन में निशान यात्रा निकालते हैं और बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा खाटू धाम गूंज उठता है। हारे के सहारे बाबा श्याम की जय।
मेरे श्याम Mere Shyam | Sanjay Kaushik | Falgun Mela 2025 bhajan | New Khatu Shyam Bhajan 2025
Title- मेरे श्याम (Mere Shyam)
Singer/Lyrics/Composition- Sanjay Kaushik