अब परिवार बाबा चलाता मेरा भजन
सब हारो का एक सहारा द्वारा खाटू श्याम का
उसकी नैय्या पार लगी जिसमें सजदा किया तेरे नाम का
जुड़ गया श्याम बाबा से नाता मेरा
अब परिवार बाबा चलाता मेरा
अब कमी ना रही जिंदगी में कोई
साथ हर पल कन्हैया निभाता मेरा
मौज में कट रहा जिंदगी का सफर
जब से मुझ पर पड़ी सांवरे की नजर
सच्चा रिश्ता है बाबा हमारा तेरा
अब परिवार बाबा चलाता मेरा
मुझको क्या डर तूफान का जो तू साथ है
मेरी नैया मेरे श्याम के हाथ है
मेरी नैया मेरे बाबा के हाथ है
डूब जाते ना होता सहारा तेरा
अब परिवार बाबा चलाता मेरा
जब से तेरा सहारा मिला सांवरे
फूल जैसा यह जीवन खिला सांवरे
तेरे बिन कैसे चलता गुजारा मेरा
अब परिवार बाबा चलाता मेरा
कुकी की जिंदगी अब तेरे नाम है
मेरी हर सांस में श्याम ही श्याम है
राम जो ना मुकद्दर बना था मेरा
अब परिवार बाबा चलाता मेरा आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं