बालाजी मेरा डगमग डोले गात भजन

बालाजी मेरा डगमग डोले गात भजन

 
बालाजी मेरा डगमग डोले गात Balaji Mera Dagmag Dole Gaat Lyrics Shri Hanuman Bhajan

बालाजी मेरा डगमग डोले गात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,

तेरी मस्ती में खो गया हो बाबा, तेरी मस्ती में खो गया हो बाबा,
तेरी मस्ती में खो गया हो बाबा, तेरी मस्ती में खो गया हो बाबा,
बाल रूप तेरा मोह गया हो बाबा, बाल रूप तेरा मोह गया हो बाबा,
बाल रूप तेरा मोह गया हो बाबा, बाल रूप तेरा मोह गया हो बाबा,
बालाजी तन्ने भूलूँ ना दिन रात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी तन्ने भूलूँ ना दिन रात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात,

एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे,
एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे, एक दूत तेरे होरे धोरे,
भक्ति करूँ गाम के होरे, भक्ति करूँ गाम के होरे,
भक्ति करूँ गाम के होरे, भक्ति करूँ गाम के होरे,
बालाजी बस चाहूँ सूं तेरा साथ, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी तन्ने भूलूँ ना दिन रात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात,

तेरी भगति का पड़ गया चस्का, तेरी भगति का पड़ गया चस्का,
तेरी भगति का पड़ गया चस्का, तेरी भगति का पड़ गया चस्का,
बालाजी मेरी सुण ले दिल की बात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी तन्ने भूलूँ ना दिन रात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात,
राज पाल ने शक्ति जाण ली, राज पाल ने शक्ति जाण ली,
राज पाल ने शक्ति जाण ली, राज पाल ने शक्ति जाण ली,
अशोक भगत ने बात मान ली, अशोक भगत ने बात मान ली,
बालाजी जो कह गए जगन्नाथ, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी तन्ने भूलूँ ना दिन रात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,
बालाजी मेरा डगमग डोले गात, हाथ मेरे सिर पे धर दे न,


Balaji Tane Dekh Ke I NARENDRA KAUSHIK I Haryanvi Mehandipur Balaji Bhajans I Full Audio Songs


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post