मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना

मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना

बोलो बजरंग बली की जय,
बोलो बजरंग बली की जय।
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
हनुमाना हनुमाना, हनुमाना हनुमाना
सीता लेने गये, लेने गये रामा,
पूरी लंका जला आये, ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना।

इन के जिया में, बसे सिया रामा,
अपने जिया को निहारे, ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना।

इन के चरण ग‌ये, सब जन भक्ता,
सब को वरदान बांटे, रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना।

मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
हनुमाना हनुमाना, हनुमाना हनुमाना
सीता लेने गये, लेने गये रामा,
पूरी लंका जला आये, ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना,
मेरे सब कुछ तुम्ही हो रे हनुमाना।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Hanumana | हनुमाना | Mere Sab Kuch Tumhi Ho | मंगलवार हनुमान जी का भजन | Latest Hanuman Bhajan
Next Post Previous Post