मेरा देश फूल सा महके सोंग भजन

मेरा देश फूल सा महके सोंग भजन

फिर डाल-डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके,
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

हे अजर अमर अविनाशी बाबा,
लीले चढ़कर आओ।।
जिस ज्ञान को हम सब भूल गए,
वो ज्ञान हमें सिखलाओ।।
फिर भारत बनकर जगतगुरु,
सारी दुनिया में चमके,
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

जो दानव बनकर घूम रहे,
उन सबको मार गिराओ, आओ।।
उठाओ धनुष, खींचो कमान,
अब अपना बाण चलाओ।।
कोई भी दानव तीर से तेरे,
जा न पाए बचके,
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

इतनी शक्ति दो श्याम हमें,
कि मान ले ये जग सारा, मेरे श्याम।।
भारतवासी खुशहाल रहें,
लहराए तिरंगा प्यारा।।
करे दास ‘अजय’ यह विनती,
तेरे चरणों में सिर धरके,
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

फिर डाल-डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके,
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।


स्वतंत्रता दिवस Baba Shyam Song | मेरा देश फूल सा मेहके | Desh Bhakti Gana 2020 | Pankaj Sanwariya
Next Post Previous Post