हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो भजन

हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो भजन

 
हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो Har Ghadi Meri Bandgi Tum Ho Lyrics

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय जय बाबा श्याम, जय जय बाबा श्याम,
हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो,
साँवरे मेरे ज़िंदगी तुम हो,
जिया लागे ना लागे तुझ बिन साँवरे,
मेरे होठों की हँसी तुम हो,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी तुम हो,
जिया लागे ना, लागे लागे ना,
तुझ बिन साँवरे,

प्रीत जोड़ी है, तुमसे जनमों की,
मैं दीवानी नाचती हूँ बन से जोगन सी,
मैं दीवानी नाचती हूँ बन से जोगन सी,
होठ मैं हूँ, बांसुरी तुम हो,
गीतों की मेरे शायरी, तुम हो,
जिया लागे ना, लागे लागे ना,
तुझ बिन साँवरे,

जबसे आये हो मेरे जीवन में,
साँवली सूरत बसी है मेरी अँखियाँ में,
नैनों की मेरे रोशनी तुम हो,
राग मैं हूँ, रागनी तुम हो,
जिया लागे ना, लागे लागे ना,
तुझ बिन साँवरे,

दम मेरा निकले बाहो में तेरी,
जियू जब तक मैं चालू रहो में तेरी,
रोमी की दीवानगी तुम हो,
इश्क़ की मेरे दीवानगी तुम हो,
जिया लागे ना, लागे लागे ना,
तुझ बिन साँवरे,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post