हो भोले महिमा तेरी अपार भजन
जीवन के भव सागर में शिव नैया लगाए पार
जटाधारी शंकर जी से जीवन का उद्धार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
सेवा करू महादेव की मै मनवांछित फल पाऊ
सोमवार को प्रदोष को हर ध्यान मै धरती जाऊ
रुद्ररूप तुम हे विश्वेशर शीश यही नवाऊ
नीलकंठ यह रूप मनोहर गुण मै तुम्हारे गाऊ
हे त्रिपुरारी कृपा तुम्हारी यही मेरा आधार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
शिव शंकर की कृपा दृष्टि से जागे सबके भाग
जीवन के हर एक पड़ाव पर छिड़े सुरीले राग
आशीर्वाद से महादेव के स्त्री को मिले सुहाग
रंगगंध फूलो मै दिखता खिलते कली पराग
हे भंडारी दया तुम्हारी कभी ना हो अंधकार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
जीवन के भव सागर में शिव नैया लगाए पार
जटाधारी शंकर जी से जीवन का उद्धार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
हो भोले महिमा तेरी अपार
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं