ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ भजन

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ भजन

 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ भजन Jara Tasveer Se Tu Nikal Ke Samne Aa Lyrics

किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी
तभी तुमसे बाबा दिल की बात होगी
प्रेम की कन्हैया वो बरसात होगी
तेरे बिन अधूरा हूँ अब मैं बाबा
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा
मेरी तक़दीर है तू निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा

तू दिल की है धड़कन तू सांसें हमारी
ये दिल चाहता है चाहत तुम्हारी
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा
मेरी तक़दीर है तू निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा

कसक उठ रही है चैन जा रहा है
तेरे बिन मेरा दिल घबरा रहा है
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ ओ मेरे बाबा
मेरी तक़दीर है तू निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा

कभी दिल से आवाज़ आयी मेरे प्यारे
सदा पास मैं तू रहता तुम्हारे
अगर सच है ये तो ये करके दिखाओ
मेरे सामने बाबा नज़र तुम तो आओ
मेरे छोटे से दिल से निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा
मेरी तक़दीर है तू निकल कर सामने आ ओ मेरे बाबा
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा

तस्वीर | Tasveer | Khatu Shyam Bhajan | by Pulkit Sharma (Full HD Video )





आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post