हे शारदे मेरी माँ निराली है तेरी झंकार

हे शारदे मेरी माँ निराली है तेरी झंकार

 (मुखड़ा)
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार,
है तेरी झंकार निराली मैय्या,
है तेरी झंकार।।

(अंतरा)
तू जगजननी मैय्या,
कमल पे विराजे,
हाथों में वीणा माँ के,
मुकुट सिर पर साजे,
तुझे नमन मैं बारंबार,
हो तुझे नमन मैं बारंबार,
निराली है तेरी झंकार,
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार।।

तेरी दया से लंगड़ा भी माँ,
पर्वत पर चढ़ जाए,
तेरी दया से अंधा भी माँ,
तेरे दर्शन पाता है,
तेरी माया है अपार,
हो तेरी शक्ति है सबसे महान,
निराली है तेरी झंकार,
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार।।

तेरी दया से गूंगा भी माँ,
तानसेन सा गाता है,
तेरी दया से बहरा भी माँ,
सुन पाता है,
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार,
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार।।

(पुनरावृति)
हे शारदे मेरी माँ,
हे बगलामुखी मेरी माँ,
निराली है तेरी झंकार,
है तेरी झंकार निराली मैय्या,
है तेरी झंकार।।



हे शारदे मेरी माँ निराली है तेरी झनकार सरस्वती वंदना गायक घनश्याम सिंह जी झाला कृष्णपालसिंह जी झाला
Next Post Previous Post